बलौदा बाजार

मिचौंग: कटाई-मिंजाई ठप, धान खरीदी भी प्रभावित
06-Dec-2023 3:28 PM
मिचौंग: कटाई-मिंजाई ठप,  धान खरीदी भी प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 दिसंबर। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ के साथ बलौदाबाजार जिले में भी देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में मौसम खराब होने के साथ-साथ देर रात से बारिश व ठंडी हवा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं धान कटाई व मिंजाई को लेकर किसान भी चिंतित हैं।

किसानों के खेतों में धान कट कर बिखरे पड़ा है, जो बारिश होने के चलते नुकसान होते दिखाई दे रहा है, वहीं धान खरीदी केंद्रों में भी किसानों का धान तौल के लिए पड़ा है, जबकि मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान धान बिक्री हेतु टोकन कटवाने के लिए भी नहीं जा रहे हैं। बारिश एवं ठंडी हवा के चलते ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

बारिश होने एवं ठंडी हवा के साथ मौसम खराब होने के कारण यहां किसान मिंजाई व धान बिक्री को लेकर चिंतित हैं, वहीं शादी समारोह में लगे पंडाल भी अस्त-व्यस्त होने के चलते कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ है।

मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों के स्कूलों में भी अवकाश देने की आवश्यकता पालकों द्वारा महसूस की जा रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निचली बस्ती में बारिश व नमी मौसम के कारण कीचड़ युक्त बना हुआ है।

किसानों के धान नुकसान के अलावा उन्हारी फसल व सब्जी फसल के लिए भी यह मौसम नुकसानदायक है। अगर मौसम इसी तरह रहा तो सब्जियों के बाजार में नहीं आने से प्रभाव पड़ सकता है, वहीं कुछ अन्य सब्जियों का भाव गिर भी सकता है।

सब्जी बाजार वाले भी इस मौसम को लेकर चिंतित हैं, खराब मौसम के चलते आज सुबह से बाजार में चहल-पहल कम दिखाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news