बलौदा बाजार

ठंड से बचने अलाव का सहारा
06-Dec-2023 7:39 PM
ठंड से बचने अलाव का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 दिसंबर। मौसम में हुए अचानक परिवर्तन ने लोगों के अंदर कंपकंपी शुरू कर दिया है और लोग अब आग जलाकर ठंड से बचने उपाय कर रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रहे तूफान एव बारिश की वजह से अचानक मौसम बदल गया और ठंडकता आ गयी है और लोग गरम कपडों के साथ अलाव जलाकर ठंड से बचने प्रयास कर रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी अलाव जलते देखा जा रहा है, वहीं गर्म कपड़ों की दुकान में भी लोग कपड़े खरीदते देखे जा रहे हैं। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी महेश्वर ने बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने और गरम कपड़े पहनने के साथ गरम पानी से नहाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ठंड अचानक अटैक कर सकता है इसलिये परिवारजन बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news