बलौदा बाजार

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आह्वान, निमंत्रण
06-Dec-2023 7:42 PM
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आह्वान, निमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 दिसंबर। जिले के 677 गांवों के 40 हजार परिवारों तक 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले श्रीराम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण देने हेतु जिले के सभी खंड नगर को अक्षत कलश वितरण किया गया।

अयोध्या से भारत के सभी प्रांतों को अक्षत कलश वितरण किया गया था, जिसके बाद विगत दिनों यह अक्षत कलश छत्तीसगढ़ प्रांत केसभी जिलों को दिया गया अब यह कलश बलौदा बाजार जिले के सभी खंड / नगरों से होते हुए गांवों बस्तीयों तक और वहां से प्रत्येक परिवार तक पहुंचाया जायेगा। इस अक्षत कलश के अक्षत को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों राम भक्त प्रत्येक हिन्दू परिवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आमंत्रित करने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अभियान चलाने वालें हैं।

 इस अवसर पर प्रत्येक हिन्दू परिवार को अयोध्या से आया अक्षत, आमंत्रण पत्रक एवं श्रीराम जन्मभूमि का चित्र दिया जाएगा। अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम बलौदाबाजार सराफा बाजार स्थित मानस संघ श्री राम मंदिर में किया गया जहां सर्वप्रथम कलश का विधिवत पूजन किया गया उसके उपरांत कलश यात्रा निकाली गयी, जो यात्रा स्थानीय महावीर देव मंदिर बंजरग चौक में सभा के साथ सम्पन्न हुई।

सभा में मुख्य रूप से हरिहर क्षेत्र केदार मदकूदीप स्थिति रामाश्रय आश्रम के संत रामरूप दास महात्यागी,सतनामी समाज के राजमंहत जगमोहन मार्कंडेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक गणेश , तथा विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमलता बिसेन उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए रामरूपदास महात्यागी ने इस अभियान को हिन्दू सामाज का सामुहिक उत्सव, ग्राम उत्सव एवं एक अद्वितीय दीपोत्सव बनाने का आह्वान किया।  उन्होंने हर एक हिन्दू परिवार तक अक्षत पहूंचा कर हिन्दू समाज के समरसता भाव और सामर्थ्य के जागरण की बात कहीं उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी मत, पंथ, जाति, बिरादरी का बन्धु इस अभियान से छुटना नहीं चाहिए।

 कार्यक्रम का संचालन जिला अभियान प्रमुख रघुनंदन बघमार ने किया, वहीं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला अभियान सह प्रमुख अभिषेक तिवारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news