बलौदा बाजार

डेढ़ लाख का 33 केवी लाइन कंडक्टर तार की चोरी
07-Dec-2023 9:30 PM
 डेढ़ लाख का 33 केवी लाइन कंडक्टर तार की चोरी

बलौदाबाजार, 7 दिसंबर। सूने घरों में दो पहिया ,सोलर पैनल पंप आदि को निशाना बनाने वाले चोर अब शासकीय विभागों को भी नहीं बख्श रहे हैं। शातिर चोरों ने छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के 33 केवी लाइन कंडक्टर तार कीमत 1.50 रुपए पार कर दिया। चोरी के तरीके से किसी गिरोह के इसमें संलग्न होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा कई स्थानों पर विभाग के ट्रांसफार्मर आदि की चोरी को अंजाम दिया जाता रहा है।

मामले के संबंध में प्रार्थी तुषार विश्वास असिस्टेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लवन ने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि सोनाडीह रेलवे क्रॉसिंग नहर किनारे लगे 33 केवी लाइन कंडक्टर तार लगभग 1500 मी कीमत 1.50 रुपए को चार-पांच दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इसके अलावा वहां लगे विद्युत पोल को गिरकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे विद्युत विभाग को लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ। शिकायत पर पुलिस द्वारा धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजी बात कर विवेचना किया जा रहा है।

खेत में लगा सोलर पंप ले भागे चोर

थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम मोतीपुर निवास किसान भागवत कर्स के खेत में लगे सोलर पैनल को अज्ञात चोरों ने दो-तीन दिसंबर की दरमियानी रात पार कर दिया। तीन दिसंबर की सुबह किसान जब अपने खेत की जुताई करने गया तो देखा कि खेत में लगे सोलर पंप सेट में से 3 एचपी का समरसेबल पंप व स्टाटर कीमत करीब 20 हजार था। आसपास पता तलाश के उपरांत शिकायत थाने में दर्ज कराया गया।

संचार अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है, जिसमें उल्लेख है कि 2 दिसंबर को उनका स्टाफ प्रात: 9.30 बजे 4जी टावर का निरीक्षण हेतु गया हुआ था, जिसके द्वारा प्रात: करीब 11 बजे सूचित किया गया कि ग्राम ओटन के पास  शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय के एक कक्ष में लगे उपकरण बैटरी दो अग्निशमन यंत्र दो कीमत करीब 80 हजार रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त कक्षा में लगे दरवाजा के ताला को तोडक़र चोरी कर लिया गया। शिकायत पर भादवि की धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सूने घर में धावा मारकर 50 हजार की चोरी

ग्राम तेलासी थाना गीधपुरी अन्तर्गत सुने घर में चोरी की शिकायत प्रार्थी मोहनी चेलक ने दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह चार दिसंबर की शाम 6 बजे घर के दरवाजे में ताला लगाकर पति-बच्चे के साथ हाईस्कूल तेलासी के पास स्थित ब्यारा में धान मिंजाई में लगी थी। रात्रि एवं बारिश होने की वजह से वह ब्यारा में ही रुक गए, 5 दिसंबर की 6.30 सुबह बजे घर पहुंचने पर दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला।  अंदर कमरे में जाकर देखने पर अलमारी व ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी के लाकर में बैग के अंदर रखे 6 सोने की पट्टी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की फूली, एक चांदी की चेन कीमत करीब 24800 रुपए वह नगद 25000 समेत 49800 रुपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news