बलौदा बाजार

शासन-प्रशासन तत्काल किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें -पप्पू अली
08-Dec-2023 8:59 PM
शासन-प्रशासन तत्काल किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें -पप्पू अली

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 दिसंबर। प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है। इसके साथ ही लगभग 15 दिन की और धान की कटाई पिछड़ जाएगी। बारिश की मार को देखते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने शासन-प्रशासन पर किसानों को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है जिसमें किसानों को भारी नुकसान हो गया है, लेकिन कोई भी भाजपा नेता अभी तक सामने आ कर किसानो के लिए राहत संबंधी घोषणा या आस्वासन नही दे पाए है बल्कि उनके विपरीत किसानों की चिंता छोड़ भाजपा नेता दिल्ली में डेरा डाले बैठे हुए है।

श्री अली ने राज्य की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार से किसानों को तत्काल उचित मुआवजा व नमी युक्त धान खरीदी की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news