बलौदा बाजार

खुले में मांस मटन, नशीले पदार्थ की बिक्री व अतिक्रमण हटाने विहिप ने सौंपा ज्ञापन
08-Dec-2023 8:59 PM
खुले में मांस मटन, नशीले पदार्थ की बिक्री व अतिक्रमण हटाने विहिप ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। खुले में मांस मटन, अवैध शराब, नशीले पदार्थ की बिक्री एवं ग्राम, नगर, हाइवे पर अतिक्रमण हटाने विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला कार्यकारिणी ने जिलाधीश चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा कि जिस तरह नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में अवैध शराब विक्रेता, अतिक्रमण करके व्यापार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, उसी प्रकार जिला बलौदाबाजार - भाटापारा की सीमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका के मुख्य मार्ग समेत बाजार चौक चौराहों पर खुले आम हो रही अवैध शराब, मांस मटन, प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री एवं नगर के मुख्य मार्ग समेत नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण करके चलाए जा रही दुकानों ठेले गुमटी चखना सेंटर एवं ढाबों पर नियम विरुद्ध शराब बेचने पिलाने मांस मटन खिलाने बेचने एवं नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध जांचकर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे की आमजन को होने वाली असुविधा एवं समस्याओं से मुक्ति मिले तथा नगर एवं ग्रामों में डिस्पोजल गिलास प्लेट पाउच के कारण होने वाली गंदगी, मांस मटन के फेकें गए टुकड़ों से उत्पन्न होने वाली बदबू तथा अतिक्रमण के कारण उत्पन्न ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

ज्ञापन देते समय जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news