रायपुर

दर्जनभर कांग्रेस के पूर्व विधायकों का मोर्चा, टिकट काटने से नुकसान हुआ
14-Dec-2023 4:49 PM
दर्जनभर कांग्रेस के पूर्व विधायकों का मोर्चा, टिकट काटने से नुकसान हुआ

 बृहस्पत सिंह का सैलजा-सिंहदेव पर निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर।
कांग्रेस के दर्जनभर से अधिक पूर्व विधायकों ने कांग्रेस की सर्वे एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर कराने का फैसला लिया है। इन विधायकों की मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल के घर बैठक हुई, और हार के कारणों पर चर्चा की गई। 

यह कहा गया कि सर्वे के आधार पर विधायकों की टिकट काटी गई थी। एजेंसियों की शिकायत हाईकमान से भी करने का फैसला लिया गया। कुछ पूर्व विधायक हार के लिए प्रदेश प्रभारी, और पूर्व डिप्टी सीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, और दिल्ली जाकर हाईकमान को रिपोर्ट देने का निर्णय लिया गया। 

डॉ. जायसवाल के मैग्नेटो मॉल के पीछे बंगले में गुरुवार को दोपहर बाद 15 विधायक एकत्र हुए। इन पूर्व विधायकों की टिकट काट दी गई थी। कुल 22 विधायकों की टिकट कटी थी उन 16 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। सिर्फ 6 सीटों पर ही पार्टी को जीत हासिल हुई है। 

टिकट कटने के पीछे जो सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट को आधार बनाया गया था उसके मुताबिक इन विधायकों की टिकट काटी गई। अब पूर्व विधायक सर्वे एजेंसियों के खिलाफ मुखर हो गए हैं, और उन पर एफआईआर कराने का फैसला लिया है। 

टिकट से वंचित विधायक पार्टी संगठन के खिलाफ भी मुखर हैं। बैठक में मौजूद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई है। कांग्रेस परिवार आहत है। हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है, और फिर दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ताकि 2024 के चुनाव में पार्टी को नुकसान न उठाना पड़े। 

श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने दोहराया कि हार के लिए प्रदेश प्रभारी सैलजा और टीएस सिंहदेव मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायकों ने  टिकट कटने को गलत ठहराया है, और कहा कि इसका चुनाव में कोई फायदा नहीं मिला। प्रदेश में अनुकूल माहौल होने के बावजूद पार्टी की हार हुई है। ये सभी पूर्व विधायक दिल्ली जाएंगे, और रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेेंगे। 

बैठक में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के अलावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, पदमा मनहर, चुन्नीलाल साहू, भुनेश्वर बघेल, मोतीलाल देवांगन, गिरवर जंघेल सहित अन्य विधायक भी थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news