रायपुर

पद सम्हालते ही मांगों का पिटारा खोला, मांगा डीए-डीआर
14-Dec-2023 4:55 PM
पद सम्हालते ही मांगों का पिटारा खोला, मांगा डीए-डीआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर।
सीएम विष्णु देव साय के  शपथ और पदभार सम्हालते ही आरएसएस समर्थित बीएमएस से सम्बध्द भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने मांगों का पिटारा खोल दिया है। 

साय को मुख्यमंत्री और  अरुण साव, विजय शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनने पर पेंशनरों ने बधाई दी है । भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र नामदेव और  जिला पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार से पहली कैबिनेट में जुलाई 23 से एरियर सहित डीए डीआर देने और धारा 49 को विलोपित करने की मांग की है। उन्होने कहा कि राज्य के पेंशनरों और कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 23 से 4 फीसदी डीए डीआर एरियर सहित भुगतान हेतु तुरंत आदेश जारी करने और धारा 49 को विलोपित करने जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है। 

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रोपदी यादव, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, पं.आर जी बोहरे,सुरेश मिश्रा,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय,प्रदीप सोनी,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट, पी एन उडक़ूड़े,रैमनदास झाड़ी, जगदीश कनौजिया,एस के घाटोडे, नैन सिंह, शंभू नाथ देहारी, डी आर गजेन्द्र, रणविजय सोनी,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर,हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, सी एम पांडेय,जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, मो. कसीमुद्दीन, कमलसाय भद्रे, मो. कासिम, सुभाष मंडल,सी एल चंद्रवँशी,बरातूराम कुर्रे,आई सी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता, कलावती पाण्डे, पी भारती,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर,व्ही टी सत्यम, मो.अय्यूब खान,रविशंकर शुक्ला,गुज्जा रमेश,,लोकचंद जैन, एम एल पाल, अवधराम घृतलहरे,नागेंद्र सिंह आदि ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़  भाजपा सरकार से जुलाई 23 से केन्द्र के समान पेंशनरों और कर्मचारियों को डीए/डीआर एरियर सहित आदेश करने तथा धारा 49 को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news