रायपुर

डिफाल्टर बनकर कच्चे में कारोबार करते रहे दाल कारोबारी
15-Dec-2023 3:47 PM
डिफाल्टर बनकर कच्चे में कारोबार  करते रहे दाल कारोबारी

 48 ठिकाने दूसरे दिन भी आयकर के घेरे में, तीन सौ अफसर कर रहे पड़ताल, अब तक दो करोड़ रुपए जब्त, 10 साल पहले भी पड़ चुके थे छापे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 दिसंबर।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश  की संयुक्त आयकर  टीम ने गुरुवार को सुबह छापेमारी के बाद आज दूसरे दिन भी कोल्ड स्टोरेज के व्यवसाय से जुड़े कारोबारी तथा एक ब्रोकर के बेरला से लेकर रायपुर तक फैले चार दर्जन (48) ठिकानों में पड़ताल जारी है। इनमें आवास भी शामिल हैं। इन सबका कारोबार कच्चे में होता है। और करोड़ों की टैक्स चोरी करने की आशंका में छापेमारी की गई है।  छापे की कार्रवाई में तीन सौ आयकर अफसर और सुरक्षा जवान शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों ने राजेश्वरी के अलावा बालाजी, मां शारदा, मानवी कोल्ड स्टोरेज में छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। इसके साथ ही बालकिशन माहावार ब्रोकर, सूरज पल्सेस भनपुरी के  ठिकानों में छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई में रायपुर की टीम के अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर, भोपाल के अफसर शामिल है। पहली दिन छापे की कार्रवाई में आईटी अफसर कारोबारियों की लैपटॉप, कम्प्यूटर, तथा आय-व्यय का लेखा जोखा अपने कब्जे में लेकर कारोबारियों द्वारा पिछले तीन साल की लेन-देन की डिटेल खंगाल रहे हैं। इसके अलावा कारोबारियों के निवास तथा ऑफिस में दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आईटी अफसरों को कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे में लेन-देन करने की जानकारी हाथ लगी है।  

सूत्रों ने बताया कि बेरला के सुराना परिवार का गुड़ भंडारण का स्टोरेज है। वहीं राधा मोहन कॉम्पलेक्स, लालगंगा मिडोज में सूरज पल्सेस वालों के ऑफिस और सिलतरा में कोल्ड स्टोरेज है। आयकर सूत्रों ने बताया कि 2011-12 में इनके यहां सर्वे हो चुका था। जहां से 6 करोड़ की अघोषित संपत्ति नगदी, और जेवरात के रूप में जप्त किए गए। वहीं सुराना परिवार के यहां से भी कल के छापे में एक करोड़ रूपए मिलने की जानकारी दी गई है। गोयल पल्सेस के नीरज गोयल, संजीव गोयल के बारे में आयकर अफसरों का कहना है कि ये डिफाल्टर बनकर कारोबार करते हैं। यह भी बताया गया कि ये लोग सीजन में 90 प्रतिशत तक दाल का भंडारण कर बारिश के दिनों में दोगुने-तीगुने दामों पर बेचते हैं। इनका सारा कारोबार कच्चे में ही चलता है। वहीं कैलाश बजाज ग्रुप सूरज बेसन के नाम से कारोबार करता है। इनका समता आर्किड चौबे कॉलोनी में ऑफिस घर और गोंदवारा में फैक्ट्री है। अफसरों ने बताया पूर्व में भी इनके यहां छापे पड़ चुके हैं। उस दौरान यह परिवार आयकर अमले से झगड़े तक करता रहा। 

बाराती बनकर रिजार्ट में ठहरे थे अफसर

तीन सौ आयकर अफसरों की टीम एक दिन पूर्व ही देर शाम रायपुर पहुंच गई थी। छापे की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को ही सुगबुगुहाट शुरू हो गई थी, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी की आईटी की टीम कहां छापे की कार्रवाई करने के लिए जाएगी। इसी तरह आयकर अफसरों के एक टीम दुर्ग, राजनांदगांव पहुंचने की चर्चा थी। जो एक दिन पहले से दुर्ग, नांदगांव के रिजार्ट में बराती बनकर रूके हुए थे।

ये ठिकाने घेरे में 

समता शॉपिंग आर्केड स्थित के के एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्रालि. सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज,तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस ,बालाजी कोल्ड स्टोरेज, मां शारदा स्टोरेज,मानवी कोल्ड स्टोरेज। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news