रायगढ़

आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में पति गिरफ्तार
15-Dec-2023 4:42 PM
आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने  के आरोप में पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 दिसंबर।
कोतरारोड़ पुलिस ने महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में मर्ग जांच पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है। बीते अक्टूबर माह में ग्राम नंदेली की महिला हेमलता यादव (22) द्वारा घर से बिना बताए निकल कर गांव के बाहर बबूल पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

घटना के संबंध में मृतिका का पति जयलाल सारथी निवासी नंदेली थाना कोतरारोड़ के द्वारा 19 अक्टूबर को थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी मृतिका हेमलता यादव निवासी अमलडीहा के साथ 06 माह पहले प्रेम संबंध होने से प्रेम विवाह कर पत्नी बनाकर अपने साथ घर में रखा था। दो महीने पहले हेमलता यादव का तबियत खराब होने से अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया, पत्नी हेमलता कुछ दिन मायके में रहने कहने पर ससुराल अमलडिहा छोडक़र आया था। रक्षाबंधन के दिन हेमलता वापस नंदेली उसके आ गई थी। 18 नवंबर की रात्रि हेमलता नाराज हो घर से कहीं चली गई, दूसरे दिन 19 नवंबर  को गाँव के महतमुडा खेत के बबूल के पेड़ में फांसी लगा हेमलता यादव का शव मिला।

कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया, मर्ग जांच पंचनामा कार्रवाई नायब तहसीलदार रायगढ़ द्वारा किया गया और गवाहों से पूछताछ कर कथन ली जिसमें गवाह बताये कि मृतिका हेमलता यादव, जयलाल सारथी से प्रेम विवाह की थी, जयलाल सारथी उसे 02 बार पहले भी जहर पीलाया था जिस कारण हेमलता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जयलाल सारथी की पहली पत्नी से 5 बच्चे हैं 4 की शादी हो चुकी है एक अविवाहित है। जयलाल सारथी द्वारा हेमलता को झगड़ा मारपीट कर खाना पीना नहीं देता था  और एक अन्य युवती को साथ रखूंगा कहता था। इसी कारण हेमलता प्रताडि़त होकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच पर 13 दिसंबर को आरोपित जयलाल सारथी (46) पर धारा 306 भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपी जयंती उर्फ जयलाल सारथी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news