रायगढ़

ग्रामीणों ने त्रिपुरा राइफल के जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
16-Dec-2023 3:10 PM
ग्रामीणों ने त्रिपुरा राइफल के जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कोयला लोड गाडिय़ों को रोकने पर विवाद, ग्रामीणों सहित कई जवान घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर।
जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छाल क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर गांव के ग्रामीणों ने त्रिपुरा राइफल के जवानों के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने की जानकारी सामने आ रही है। जिसके बाद जवानों के द्वारा गोली चलाने की भी बात कही जा रही है। इस मारपीट में कुछ ग्रामीण और कुछ जवान घायल हो गए हैं। घटना के बाद से पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर इस विवाद को सुलझाने के प्रयास में जुट गई है।    

जानकारी के अनुसार छाल क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे त्रिपुरा रायफल के द्वारा एसईसीएल बाईपास मार्ग से एंट्री कर रहे भारी वाहनों को रोका गया जिस पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ त्रिपुरा राइफल के जवानों का विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। गांव के ग्रामीण भी मौके पर भारी संख्या में पहुंचकर लाठी डंडे और पथराव करके त्रिपुरा राइफल के जवानों के साथ मारपीट की। जिसके बाद त्रिपुरा राइफल के जवानों के द्वारा फायरिंग करने की भी बात कही जा रही है। 

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के अनुसार गांव के ग्रामीण त्रिपुरा राइफल के जवानों को दौड़ा-दौडाकर लाठी डंडे से मारपीट कर रहे हैं, साथ ही साथ गांव के कुछ युवा जवानों पर पथराव भी कर रहे हैं। दोनों पक्षों की इस मारपीट में त्रिपुरा रायफल के जवान में अरुण देब वर्मा, नायक सूबेदार के सर पर गंभीर चोट लगी और मोनू कुमार दास सूबेदार के सर पर चोट लगने के अलावा  6 जवान घायल हुए हैं। वहीं कई ग्रामीणों के भी घायल होने की बात कही जा रही है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार कुछ ट्रांसपोर्टरों के कहे अनुसार  बांधापाली चौक तक कोयला लोड गाडिय़ों को निकलवा रहे थे। जिसके बाद उन्हें त्रिपुरा के जवानों ने रोका, जिससे गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। 

बताया जा रहा है कि एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा पहले बांधापाली मार्ग पर खुदाई करके इस रास्ते से गाडिय़ों के परिवहन पर रोक लगाया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने फिर से गड्ढे को पाटकर इस रास्ते को चालू कर दिया था। एक जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रांसपोर्टर गांव के ग्रामीणों से मिलीभगत करके ज्यादा से ज्यादा ट्रिप लगाने और अधिक रकम कमाने के उद्देश्य इस रास्ते को चालू करवाया था।

इस संबंध में छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि एसईसीएल के छाल कोयला खदान में गांव के ग्रामीणों और त्रिपुरा राइफल्स के जवानों के बीच मारपीट हुई है जिसमें कुछ जवानों को चोटें आई है। अभी तक के जांच में मौके पर फायरिंग जैसी कोई बात सामने नही आई है। मामले की जांच की जा रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news