रायगढ़

सरकारी राशन दुकान के कमरे पर सोसायटी संचालक का कब्जा
17-Dec-2023 7:24 PM
सरकारी राशन दुकान के कमरे पर सोसायटी संचालक का कब्जा

पार्षद ने कलेक्टर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,17 दिसंबर। रायगढ़ वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद सलीम नियारिया ने पूर्व में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को कब्जे से मुक्त करने के लिए कलेक्टर को लिखित आवेदन कर उक्त समस्या से निजात दिलाने निवेदन किया है।

 विदित हो कि वार्ड क्रमांक 17 में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालन हेतु 2 कमरा सेठ किरोड़ीमल ट्रस्ट के भवन को पूर्व में प्रदाय किया गया था, जिसमें राशन के अतिरिक्त खादी कपड़ा डाल तेल साबुन आदि घरेलू उपयोग से संबंधित सामग्री क्रय की जाती थी। शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद होने के पश्चात उक्त दुकान का संचालन मार्केटिंग सोसायटी के द्वारा किया जाता रहा है। मार्केटिंग सोसायटी के खिलाफ शिकायत होने के पश्चात उक्त दुकान को वार्ड क्रमांक 12 के संचालक के साथ मर्ज कर दी गई। चूंकि भवन वार्ड क्रमांक 17 में स्थित है जिस पर मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है क्योंकि उक्त भवन ट्रस्ट के द्वारा प्रशासन को शासकीय उचित मूल्य की दुकान चलाने के लिए प्रदान किया गया था। वर्तमान में दुकान का संचालन वार्ड क्रमांक 17 में ही किराए के मकान पर संचालित किया जा रहा है, जहां दुकान है वह बहुत सकरी सडक़ है ज्यादातर महिलाएं राशन लेने आती है यातायात की समस्या के साथ गाली गलौज लड़ाई झगड़ा तक की नौबत भी आ जाती है।

वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद सलीम नियारिया ने बताया कि राशन की दुकान मेरे घर के सामने है,मैं तो समान लेता हूं वार्डवासी भी वहाँ आकर समान लेते हैं और मेरी उनसे भेंट मुलाकात हो जाती है। मैंने इस समस्या के लिये पहले भी दो कलेक्टर को निवेदन किया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वर्तमान जिला कलेक्टर से उम्मीद है कि इस बार राशन दुकान पुनस्र्थापित हो जाए और इस समस्या से निजात मिल जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news