रायपुर

तीसरी-छठीं और नौंवी कक्षा 2,38,630 विद्यार्थी हुए शामिल, रिजल्ट बाद में
18-Dec-2023 4:18 PM
तीसरी-छठीं और नौंवी कक्षा 2,38,630  विद्यार्थी हुए शामिल, रिजल्ट बाद में

परख सर्वेक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,18 दिसम्बर । नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को जानने के लिए एनसीईआरटी के निर्देश पर एससीईआरटी  ने 13दिसंबर को   राज्य भर में शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण किया । पहली बार ब्लॉक स्त्री के स्कूलों को राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वे में शामिल किया था।

सर्वेक्षण में क्या- इस सर्वेक्षण के तहत तीसरी कक्षा के छात्रों का बुनियादी साक्षरता, अंकगणित, छठी के छात्रों का भाषा, गणित, पर्यावरण शिक्षा और नौवीं के छात्रों का भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में ज्ञान को जांचा गया। यह सर्वेक्षण प्रश्नावली के माध्यम से किया गया। इस सर्वेक्षण को डीएलएड प्रशिक्षुओं और बीएड प्रशिक्षुओं की सहायता से आयोजित किया गया।

यह एनसीईआरटी के संगठन परख क्क्रक्र्र्य॥ (परफॉर्मेंस असेसमेंट, रिव्यू एंड एनालिसिस ऑफ नॉलेज फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट) द्वारा आयोजित पहला सर्वेक्षण था।  छत्तीसगढ़ में कितने विद्यार्थियों का सर्वेक्षण हुआ - इस परख सर्वेक्षण में में देशभर के 4.8 लाख से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों के 1,12,72,836 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसी तरह छत्तीसग? के 8664 केंद्रीय, शासकीय, अनुदान प्राप्त तथा निजी विद्यालयों के 2,38,630 छात्रों का सर्वेक्षण किया गया।

परीक्षा कैसे हुई ? - एक से डेढ़ घंटे की परीक्षा हुई। कक्षा तीसरी की परीक्षा एक घंटे यानी 60 मिनट की। इसमें गणित और भाषा विषय में से कुल 40 प्रश्न पूछे गये। जबकि कक्षा छठीं की परीक्षा 75 मिनट की थी। इसमें गणित और भाषा विषय में 50 प्रश्न पूछे गये। वहीं, कक्षा नौंवीं की परीक्षा में छात्रों को 90 मिनट का समय मिला। इसमें कुल 60 प्रश्न पूछे गये ।

सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के शामिल स्कूल और विद्यार्थी - छत्तीसगढ़ के  8664 स्कूलों में 2,38,630 छात्रों का सर्वेक्षण किया गया। इसमें तीसरी कक्षा में 3036 स्कूल और 77102 छात्र पंजीकृत थे। छठीं कक्षा में 2710 स्कूल और 77,352 छात्र और नौंवी कक्षा में 2918 स्कूल और 84, 176 छात्र पंजीकृत थे। इस सर्वेक्षण, आंकलन का परिणाम एवं निष्कर्ष केंद्र शासन, एनसीईआरटी द्वारा निकट भविष्य में 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news