रायपुर

आफिस में रखा साढ़े तीन लाख रूपए गायब, सह कर्मी पर एफआईआर
19-Dec-2023 2:37 PM
आफिस में रखा साढ़े तीन लाख रूपए गायब, सह कर्मी पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 दिसंबर।
तेलीबांधा इलाके के  शुभम कार्पोरेट में चोरी का मामला सामने आया है। राजेश कुमार पाठक ने अपने सहकर्मी पर संस्थान से 3 लाख 50 हजार रूपए की चोरी करने के मामले में तेलीबांधा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

राजेश कुमार पाठक ने पुलिस को बताया कि वह मधुबन कालोनी अमलीडीह में रहता है। और उसका तेलीबांधा में शुभम कार्पोरेट के नाम से आफिॅस है। जहां पर उसका सह कर्मी धनश्याम प्रधान भी काम करता था। जो कि कुछ दिन पहले यानी 24 से 31 अक्टूबर के बीच कार्यालय में आकर आलमारी में रखा हुआ नगदी 3 लाख 50  हजार को निकान कर ले गया। जिसके बाद उसने किसी भी प्रकार की सुचना नहीं दी। राजेश को 17 दिसंबर को आफिस में रखे रूपयों के लिए में आलमारी खोली तो पता चला की नगदी उसमें नहीं था। जिसकी चाबी राजेश और उसके साथी के पास रहता है। घनश्याम से इस बारे मे पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। अन्य लोगों से जानकारी ी मिली की पैसे  घनश्याम ने लिये थे। इस पर आफिस में रखा नगदी के द्वारा चोरी करने की शक में राजेश ने थाना जाकर घनश्याम के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी कर्मी के खिलाफ 380 का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news