बलरामपुर

सशिमं में गणित-बाल मेला
24-Dec-2023 3:35 PM
सशिमं में गणित-बाल मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 24 दिसंंबर। सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर में बाल मेला व गणित मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा व्यस्थापक, वंशीधर गुप्ता, कोषाध्यक्ष बिहारी पाल जिला प्रचारक आत्म शरण उपाध्याय ने  मां सरस्वती  और रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया।

 मुख्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में लगे बाल मेला का भ्रमण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के व्यजनों के स्टॉल लगा कर अपनी व्यापारिक क्षमता का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने मेले में व्यंजनों का जमकर लुत्फ   लिया।

 जिला प्रचारक आत्म शरण उपाध्याय ने  गणित के महान जादूगर श्रीनिवास रामानुजन पर उद्बोधन दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने बच्चों के स्टाल पर पहुंचकर उनसे खरीदकर कर हौसला बढ़ाया। साथ ही गणित के रंगोली एवं चार्ट का अवलोकन किया।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक ने  कहा कि इस तरह के मेले के आयोजनों से बच्चों में छुपी प्रतिभाओं में निखार आता है।  इस तरह के मेले के आयोजन से बच्चो का सर्वागीण विकास होता है।

रंगोली एवं चार्ट में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया विद्यालय प्रांगण में लगभग 30 स्टाल लगा था। प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य दीदी भैया बहन एवं  भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news