रायपुर

चर्म रोग, और दर्द के इलाज के लिए कथित डॉक्टरों ने सवा 2 लाख से अधिक ठगे
29-Dec-2023 4:02 PM
चर्म रोग, और दर्द के इलाज  के लिए कथित डॉक्टरों ने  सवा 2 लाख से अधिक ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
चर्म रोग के इलाज के नाम पर एक कथित डॉक्टर ने 55 हजार रूपए ठग लिए। पुलिस ने चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर लिया है।

कैलाशपुरी टिकरापारा निवासी चेतना जैन( 41) ने गुरूवार शाम यह रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना बुधवार सुबह की है। आर के पठान नाम का चर्म रोग डॉक्टर बुधवार सुबह 9.30 बजे चेतना के घर आया। उसने चेतना के भाई आशीष कटारिया के इलाज के लिए 26 हजार रूपए नगद, 19 हजार आनलाइन कैश ट्रांसफर कराया। इतना ही नहीं अपनी कंसल्टेंसी फीस के पांच हजार भी लिए। इस तरह से कुल 55 हजार रूपए ठगे। इस रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने डॉ. के खिलाफ धारा 420 दर्ज कर लिया है। इससे पहले सदर बाजार निवासी रामगोपाल व्यास 75 वर्ष के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी पौने दो लाख रूपए की ठगी हो चुकी है। 

26 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच सलाउद्दीन नाम के व्यक्ति ने स्वयं को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर श्रीमती पुष्पा व्यास के पैरों के दर्द का इलाज करने के नाम पर यह रकम वसूली। कोतवाली पुलिस ने कल शाम धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news