रायपुर

नारायणपुर फुटबॉल मैदान, भूपेश सरकार का योगदान, या उसके बिना बना?
29-Dec-2023 5:01 PM
नारायणपुर फुटबॉल मैदान, भूपेश सरकार का योगदान, या उसके बिना बना?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
बस्तर के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन के आश्रम द्वारा बनवाया गया अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल टर्फ मैदान का उद्घाटन विगत दिनों हुआ, लेकिन इसे बनवाने में भूपेश सरकार का क्या योगदान था, इसे लेकर एक विवाद खड़ा हुआ है।

10 दिसंबर को नारायणपुर में स्थानीय भाजपा विधायक केदार कश्यप की मौजूदगी में मिशन के  स्वामी, गौतमानंद ने इस मैदान का उद्घाटन किया, और इस मौके पर मिशन के जानकार लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन (पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में) को इसके लिए मदद करने का निवेदन किया गया था, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिल पाया, इसलिए रामकृष्ण मिशन आश्रम ने दान मांगकर इसे बनाया है। इस पर करीब साढ़े 4 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं।

दूसरी तरफ अभी एक पखवाड़े पहले ही भूपेश बघेल की टीम से जुड़े विनयशील ने फेसबुक पर इसी फुटबॉल मैदान की तस्वीर के साथ पोस्ट किया था कि यह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार से ही संभव हो पाया। यह फेसबुक पोस्ट भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रचार की थी, और इसमें इसी फुटबॉल मैदान की तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। 
इस संबंध में रामकृष्ण मिशन के संचालक व प्रिंसिपल कृष्णानंद ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि फुटबॉल मैदान दान की राशि से बनाया गया है। इसे बनाने में पूर्ववर्ती भूपेश सरकार का कोई योगदान नहीं है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news