बलौदा बाजार

अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा
30-Dec-2023 9:25 PM
अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 30 दिसंबर।
अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का गिर्रा में जोरदार स्वागत किया गया । रामधुनी पार्टी के साथ, पुष्प वर्षा कर एवं आरती उतारकर श्रीराम नाम के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकालकर श्रीराम जानकी मंदिर में स्थापित किया गया।

कलश का स्वागत करते हुये पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी महेन्द्र साहू ने कहा- जिस प्रकार से श्रीराम ने अपने जीवन मे सहजता के साथ, तकलीफों का मुस्कराकर सामना करते हुये माता पिता के आज्ञा का पालन किया। हमें भी अपने जीवन मे अहंकार को त्याग कर परमार्थ का काम करना चाहिए । अक्षत कलश मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र  के विनम्रता एवं आदर्श का प्रतीक है। 

इस अवसर पर डुलेश्वर वर्मा, महेन्द्र साहू, मुकेश साहू, विशाल चंद्राकर, केशव वर्मा, चंद्रभान वर्मा, हरभजन डहरिया, द्वारिका साहू, कृष्णा फेकर, बहादुर सेन, परमेश्वरी वर्मा, वीणा साहू, उत्तरा वर्मा, सीता वर्मा, मौनी वर्मा, ममता वर्मा, पार्वती साहू, विशाखा साहू, सुलोचना चंद्राकर, रानू वर्मा, बबली वर्मा, सहोदरा वर्मा, सुमित्रा यादव, मंजू सेन, भुनेश्वरी फेकर, प्रभा वर्मा, कुमारी वर्मा, डिगेश्वरी साहू, अमरीका वर्मा, गोविंद साहू, होरीलाल यादव, जीवन साहू, रामकुमार फेकर, भुवन साहू, चेतन वर्मा, पंचराम साहू, बलराम यादव, रामकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news