बलौदा बाजार

हार के डर से अनर्गल बयानबाजी-बृजमोहन
21-Apr-2024 8:06 PM
हार के डर से अनर्गल बयानबाजी-बृजमोहन

भाजपा कार्यकाल में ही कराया गया भाटापारा में अनेक विकास कार्य-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 अप्रैल। गोविंद सारंग परिसर भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के उपस्थिति में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, वहीं  प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि जिस क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार-प्रसार के लिये मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं, वहां की 80 प्रतिशत मतदाताओं का मोदी सरकार के द्वारा चलाये गये अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल वाले अनेक लाभ से सकरात्मक  रुझान जनता के बीच देखने को मिल रहा है।

उन्होंने मोदी की गारंटी योजना के अनेक लाभों की भी गिनाया जिसमें मुख्य रुप से धारा 370 का हटना, आयोध्या में रामलला का स्थापना ,महत्तारी वंदन योजना, आवास योजना, नल जल योजना, उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि योजना ,आयुष्मान कार्ड योजना, आदि अनेक की गारंटी योजना क्रियन्वित जिसका लाभ आम जनता को भरपूर मिला है व आने वाले समय में भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार बनते ही अनेक ऐतिहासिक कार्य जनता व देश हित में करने को भाजपा की मोदी सरकार दृढसंकल्पित है।

बृजमोहन अग्रवाल कहा कि कांग्रेसी सत्ता के हार के डर से अनर्गल बयानबाजी पर उतर आये है, जो राजनीतिक गरिमा के मर्यादा को लांघती है जिससे जनता में बहुत रोश है।

23 साल का रिकार्ड टूटेगा

लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा रायपुर लोकसभा भाजपा का गढ़ है यहां पर लगातार 8 बार से भाजपा के प्रत्याशी ही विजय होते आये है, परंतु इस बार के लोकसभा प्रत्याशी के विजयी होने के साथ साथ पिछले 23 सालों के मतों के जीत के रिकार्ड को तोड़ते हुये रायपुर लोकसभावासी ऐतिहासिक जनमत देकर जीत का जनादेश देंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।

भाटापारा  में हुए सारे विकास कार्य भाजपा का देन- शिवरतन शर्मा

भाटापारा के पावन धरा में कदम रखने पर भाटापारा क्षेत्रवासियों के लिये जितकर आने पर दिये जाने वाले सौगातों की रणनीति के सवालों के जवाब में कहा गया कि भाटापारा में जितने भी ऐतिहासिक जनकल्याणकारी कार्य हुये वहां भाजपा के सरकार में ही हुआ भाटापारा शाखा नहर, प्रदेश का प्रथम विधि महाविद्यालय, सत्र न्यायालय  निर्माण, बायपास रोड  निर्माण, औवर ब्रीज व अन्डर ब्रीज निर्माण, निर्माणाधीन कार्टिकल हॉस्पिटल, आटोरियम, कृषि महाविद्यालय,  आदि अनेक जनकल्याणकारी कार्य है जो भाजपा शासनकाल में हुआ है।

आने वाले समय में डबल इंजन के सरकार होने पर केन्द्र व राज्य स्तर पर भाटापारा व रायपुर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत विकास कराया जाना निर्धारित है साथ ही भाटापारा में लम्बे समय से लम्बित प्रमुख एक्सप्रेस सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों के स्टापेज के लिये पहल किया जायेगा वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने आगे  कहा क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से हमें डबल इंजन की सरकार बैठाने हेतु भाजपा के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने हेतु पार्टी के सभी कार्यकर्ता दृढसंकल्पित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news