बलौदा बाजार

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग के लिए मिला प्रशिक्षण
22-Apr-2024 2:06 PM
ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग के लिए मिला प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अप्रैल। शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के कमीशनिंग के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर ऑफिसर, कमीशनिंग प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए।

कलेक्टर चौहान ने कहा कि सभी गंभीर एवं ध्यान से प्रशिक्षण लें ताकि निर्वाचन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो का भली भांति जानकारी हो। अपनी जिम्मेदारियों का सावधानीपूर्वक निर्वहन करें।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ही अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रत्येक यूनिट को एक दूसरे से केबल कनेक्शन, एड्रेस टैग लगाना, पेपर रोल, मतदान लरपत्र लगाना, कंट्रोल यूनिट सील करना,पेपर सील करना, मॉक पोल सहित अन्य गतिविधियों का विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट की तकनीकी पक्षो की प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई। ईवीएम एवं वीवीपैट की तकनीकी जानकारियों में दक्ष रहने कहा गया।

प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर. दुबे सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news