रायपुर

कल कैबिनेट में डीए, डीआर पर निर्णय ले-नामदेव
01-Jan-2024 6:51 PM
 कल कैबिनेट में डीए, डीआर पर निर्णय ले-नामदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, सभी मंत्री क्रमश: बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, श्यामबिहारी जायसवाल, लखन लाल देवांगन, ओ पी चौधरी, टंकराम वर्मा और श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को वरिष्ठ कर्मचारी नेता वीरेन्द्र नामदेव ने सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर कहा है कि  2 जनवरी को होनेवाली केबिनेट में डीए/ डीआर देने हेतु निर्णय लेकर कर्मचारी जगत को सन्देश दीजिए।

जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश संयोजक तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा पेंशनर्स फेडरेशन से जुड़े संगठन क्रमश: छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर, पेंशनर्स एसोशिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान तथा पेंशनर समाज के ओ पी भट्ट आदि ने  विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार से कहा है कि मोदी गारंटी वाली विधान सभा चुनाव 2023 के भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में कहा गया है कि केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को डीए देंगे परंतु विष्णु देव साय सरकार की कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर देने के मामले में एकदम चुप्पी कर्मचारी जगत की चिन्ता में इजाफा कर दिया है और कहने लगे है कि भूपेश सरकार के जाने के बाद इस सरकार से बहुत उम्मीद थी कि अब डीए डीआर के किए इंतजार तुरंत खत्म होगा परंतु सभी की आशाएं धरी की धरी रह गई है। इसलिए 2 जनवरी मंगलवार की केबिनेट पर सबकी नजर लगी है कि इसमें निर्णय लेकर भाजपा सरकार कर्मचारी जगत को संदेश देने का काम जरूर करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news