रायपुर

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का औचित्य नहीं-मंत्री
01-Jan-2024 6:52 PM
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का औचित्य नहीं-मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जनवरी। नव वर्ष के पहले दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज यहां महानदी भवन स्थित मंत्रालय में पूजा अर्चना के पश्चात कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में समीक्षा ली। साथ ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।

पदभार के बाद मीडिया से चर्चा में जायसवाल ने कहा कि खूब चंद बघेल स्वास्थ्य योजना का अब औचित्य नहीं है।आयुष्मान योजना में अब मरीजों को दस लाख तक का लाभ मिलेगा।जब इलाज आयुष्मान योजना से होगा तो अलग से खूबचंद बघेल योजना की जरूरत नहीं। इसके साथ ही पूर्ववर्ती बघेल सरकार की योजनाओं में से यह पहली योजना का नाम बदलने और बंद होने की तैयारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news