रायपुर

अटलपथ का अंडर ब्रिज पूरा होने में 15 दिन और स्टेशन पार के हजारों परेशान
01-Jan-2024 6:54 PM
 अटलपथ का अंडर ब्रिज पूरा होने में 15 दिन और स्टेशन पार के हजारों परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जनवरी। रायपुर रेलवे स्टेशन के गुडियारी छोर पर बने रेलवे अंडर ब्रिज ( ब्रिज नं. 380 ) के एक्सप्रेस वे की तरफ पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

 वर्तमान एक्सप्रेस वे को तोडक़र अंडरब्रिज के लेवल से सडक़ सतह को ढलान के साथ नीचे किया जा रहा है। 

रायपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार सडक़ को फाफाड़ीह की तरफ बने ओवरब्रिज के ढलान के बाद बंद किया जाएगा। यह कार्य 30 सितंबर से चल रहा है । जिसे  28 दिसंबर तक पूरा करना था। इसके चलते एक्सप्रेस वे की रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच वाली लेन को  28  तक बंद रखने के आदेश हुए थे। लेकिन काम की गति को देखते हुए कहा जा रहा है कि अभी इसे पूरा होने और ट्रैफिक आवाजाही में पखवाड़ा भर का समय और लगेगा। अभी इसका एक ही अंडर ब्रिज बन पाया है। दूसरा बनने में देरी के चलते स्टेशन पार के गुढिय़ारी इलाके की एक बड़ी आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों रहवासी को कोटा, तेलघानी नाका होकर आ-जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news