रायपुर

मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट वाहनों पर जुर्माना
01-Jan-2024 7:09 PM
मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट वाहनों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 जनवरी। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाने का क्रेज खूब है पर अब धीरे-धीरे वे मोटर मैकेनिक के पास जाकर ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा रहे हैं, और वापस ओरिजिनल साइलेंसर लगा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि युवा मॉडिफाई साइलेंसर से बोर हो गए हैं बल्कि रायगढ़ यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई और भारी भरकम चालान से बचा जा सके।

रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। ज्ञात हो कुछ त्योहारों के समय युवा मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों में फर्राटेदार तेज गति से घूमा करते हैं जिन पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के तारतम्य में ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा के नेतृत्व में रविवार को ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जांच अभियान चलाया गया।

इस दारौन बुलेट वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर चलाते पकड़े गये 3 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 5000-5000 समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही तीनों वाहनों में लगे हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जब्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगाने के उपरांत की वाहनों को थाना यातायात से छोड़ा गया। आगे भी यातायात पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news