रायपुर

स्कूल बस ड्राइवर भी हड़ताल पर
02-Jan-2024 4:06 PM
स्कूल बस ड्राइवर भी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी।
परिवहन एक्ट में हिट एंड रन को लेकर किए गए संशोधन के विरोध में यात्री बसों के बाद स्कूलों के बस ड्राइवर भी हड़ताल पर चले गए हैं। इससे मंगलवार सुबह बच्चों और अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

हालांकि उनकी हड़ताल को स्कूल प्रबंधन का समर्थन नहीं है । इतना ही नहीं स्कूल ड्राइवर बाइ और कार से आने वाले बच्चों, अभिभावकों को भी रोकते रहे । स्कूल ड्राइवर विधानसभा रोड ज्ञान गंगा स्कूल चौक के पास सभी इक_े हुए। सभी हिट एंड रन मामले में बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ लगातार चालक प्रदर्शन कर रहे हैं. चालक शहर की तरफ से आने वाली गाडिय़ों को रोक रहे हैं। साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं।

ये लेग कार समेत आम जनता की गाडिय़ों को जाने दे रहे हैं. जबकि स्कूल बस, ऑटो, जीप, सामान ढोने वाली गाडिय़ों को रोका जा रहा है। पुलिस की समझाइश के बाद भी ड्राइवर्स मानने को तैयार नहीं हैं। प्रदर्शन को देख एक कॉलेज बस को लौटना पड़ा। इसके अलावा कई मालवाहक गाडिय़ों को भी रोक दिया गया।

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से निपटने कलेक्टरों को निर्देश
नए परिवहन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की  हड़ताल से निपटने संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति जितेन्द्र शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को एहतियाती व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शुक्ला ने पेट्रोल पंप में विभागीय निगरानी दल तैनात करने कहा है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news