रायपुर

बजट सत्र का फैसला कल कैबिनेट में
02-Jan-2024 4:11 PM
बजट सत्र का फैसला कल कैबिनेट में

नए विधायको को ट्रेनिंग, ओम बिडला को आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी।
छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र की तिथियों का फैसला कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में होने के संकेत हैं ।
वैसे पहले शपथ सत्र के समापन संबोधन में स्पीकर रमन सिंह ने बजट सत्र फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने के संकेत दिए थे।

इसके मुताबिक पहला सप्ताह पांच फरवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में सत्र पांच या फिर सात फरवरी से शुरू हो सकता है । 15 मार्च तक संसदीय चुनाव की घोषणा होने के संकेतों को देखते हुए सत्र फरवरी या फिर मार्च के पहले सप्ताह तक चलने की बात कही जा रही है। 

कल नववर्ष के मौके पर स्पीकर और विस सचिव के बीच चर्चा हुई है। इसके मुताबिक कल कैबिनेट की बैठक में सत्रावधि पर निर्णय हो सकता है। क्योकि विस सचिवालय को सत्र की तैयारियों के लिए कम से कम 25 दिन लगते हैं। ऐसे में कल तिथि तय होने पर अधिसूचना इसी सप्ताहांत जारी की जा सकती है । इस सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इससे पहले विस सचिवालय पहली बार निर्वाचित विधायकों के लिए विस कार्य संचालन से अवगत कराने 20,21 जनवरी को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करने जा रहा हा। इस छठवीं विस में आधा दर्जन मंत्रियों समेत 50 विधायक पहली बार चुने गए हैं। इसके शुभारंभ के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिडला को आमंत्रित किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news