रायपुर

मोबाइल रिचार्ज का झांसा, 3.22 लाख की ठगी
02-Jan-2024 4:13 PM
मोबाइल रिचार्ज का झांसा, 3.22 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी।
मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर राजधानी के एक शख्स से लाखों रूपए की ठगी हो गई। अज्ञात मोबाइल धारक ने पैसा  रिफंड करने का झांसा देकर कई बार में 3 लाख 22 हजार रूपए को खाता में आनलाइन ट्रांजेक्श कर धोखाधड़ी की है। आमानाका इलाके का मामला।

पुलिस के  मुताबिक महेंद्रा काम्पलेक्स टाटीबंध निवासी हृदयनाथ वर्मा ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 नवम्बर का वह अपने मोबाइल को एप के माध्यम से रिचार्ज किया था। जिसकेबाद उसके बैंक खाता से रिचार्ज का पैसा कट गया। लेकिन ंमोबाइल रिचार्ज नही हुआ। 

हृदयनाथ ने गुगल से कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर दिए गए नम्बर 9007178580 पर  कॉल कर पैसा रिफंड के लिए आवेदन किया। जिसमें आरोपी मोबाइल धारक ने पैसा वापस भेजने के लिए एक एप का लिंक भेजा। जिसमें बताए गए जानकारी देने के बाद अज्ञात आरोपी ने उसके बैंक खाता से 25 नवम्बर से 1 जनवरी के बीच 3लाख 22 हजार रूपए को धोखे से निकाल लिया। जानकारी होने पर हृदयनाथ ने इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर  बताए गए मोबाइल नम्बर और खाता की जानकारी लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश कि जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news