रायपुर

गुटखा पाउच बनाने वाले ने चुराया जीएसटी, 5.48 करोड़ का स्टॉक और नगदी जब्त
02-Jan-2024 4:15 PM
गुटखा पाउच बनाने वाले ने चुराया जीएसटी, 5.48 करोड़ का स्टॉक और नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी।
विशेष खुफिया सूचना पर जीएसटी की टीम ने  मेसर्स ओम रोटो प्रिंटर्स, बोरियाकला, धमतरी रोड में दबिश दी।  इसका मालिक मनोज टेकवानी से पूछताछ जारी है। वह   प्रमुख रूप से विभिन्न तंबाकू/पान मसाला इकाइयों के लिए पैकेजिंग सामग्री (फिल्म, फॉइल, स्ट्रिप्स और प्लास्टिक/वस्तुएं) के निर्माण और  आपूर्ति करता था । फैक्ट्री परिसर के साथ-साथ  आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली गई।

सहायक आयुक्त जीडी.मांझी ने एक विग्यप्ति में बताया कि फैक्ट्री परिसर में तलाशी के दौरान यह पाया गया कि करदाता ओडिशा में व्यवसाय करने वाली विभिन्न पार्टियों के लिए तंबाकू / पान मसाला / गुटखा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पैकेजिंग सामग्री का निर्माण करता है । और उसके पास 2.60 करोड़ रुपये मूल्य का बेहिसाब  स्टॉक भी मिला। करदाता अपने खाता-बही के आधार पर इस स्टॉक के विषय में कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सका, इसलिए स्टॉक जब्त कर लिया गया। उसने आगे बताया कि वह पैकेजिंग सामग्री की गुप्त आपूर्ति में शामिल है।

इसके अलावा, करदाता के आवासीय परिसर की तलाशी के दौरान 2.88 करोड़ रुपये की नकदी मिली। पुन:, करदाता इतनी बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी का उचित/पर्याप्त सबूत नहीं दे सका। यह नकदी, माल की गुप्त आपूर्ति से संबंधित है, इसे जब्त कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news