कोण्डागांव

खेल का बहाना बना स्कूल बंद कर शिक्षक नदारद, वापस लौटे बच्चे
09-Jan-2024 9:17 PM
खेल का बहाना बना स्कूल बंद कर  शिक्षक नदारद, वापस लौटे बच्चे

एसडीएम ने बीईओ को जाँच के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 9 जनवरी। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गारका के गुडरापारा प्राथमिक शाला में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा ब्लॉक स्तरीय बौद्धिक, शारिरिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की आड़ में स्कूलों में ही ताला जड़ दिया गया है। प्राथमिक शाला गुडरापारा में पिछले दो दिनों से ताला लगा है। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम अनिकेत साहू ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुएंमारी में 7 से 10 जनवरी तक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें समूचे विकासखंड के स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया है। साथ ही संबंधित स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम अवधि में स्कूलों का संचालन जारी रखा जाना था। लेकिन केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गारका के प्राथमिक शाला गुडरापारा में खण्ड शिक्षा अधिकारी के आदेश की खुलेआम अवहेलना होती नजर आई है। स्कूल के मुख्य द्वार पर सुबह से शाम तक ताला लगा रहा।

सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ देख कर वापस घर की ओर लौट गए। प्राथमिक शाला के ठीक बगल स्थित माध्यमिक शाला की शिक्षिका हीरा मरकाम ने इस संबंध में बताया कि सोमवार की सुबह स्कूल खुला था, लेकिन बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के कारण सम्बंधित शिक्षका दोपहर 12 बजे स्कूल बंद कर के चले गए थे। लेकिन मंगलवार को तो सुबह से शाम तक स्कूल नहीं खुला। कुछ बच्चे आए जरूर थे, लेकिन स्कूल बंद देख कर वापस चले गए। 

एसडीएम ने कार्रवाई करने दिए निर्देेश
इस बारे में केशकाल एसडीएम अनिकेत साहू ने बताया- मुझे जानकारी मिली है कि प्राथमिक शाला गुडरापारा में मंगलवार की सुबह से शाम तक ताला लगा हुआ था। ऐसे में स्कूल संचालन नहीं हुआ है, जो कि पूर्णत: अनुचित है। इस पर मैंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि यथाशीघ्र मामले की जांच करें। इसमें जो भी शिक्षक जिम्मेदार होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news