कोण्डागांव

नए बस स्टैंड का उद्घाटन, चार माह से बसों का इंतजार
09-Jan-2024 9:47 PM
नए बस स्टैंड का उद्घाटन, चार माह से बसों का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी।
नगर पालिका कोण्डागांव के माध्यम से चिखलपुटी में नवीन बस स्टैंड का उद्घाटन कर दिया गया है, पर चार माह बाद भी बसों का इंतजार है।

24 सितंबर 2023 को नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया, जिसे अब चार माह पूरा हो चुका हैं। लेकिन चार माह के बाद भी कोण्डागांव के नया बस स्टैंड को सु-व्यवस्थित कर पालिका ने प्रारंभ नहीं किया है। ऐसे में यहां धीरे-धीरे सामाजिक तत्वों का डेरा बनता जा रहा है। वहीं वर्तमान में संचालित पुराना बस स्टैंड वर्तमान स्थिति अनुरूप बस स्टैंड संचालक के लायक बिल्कुल भी नहीं रहा है। यहां बसों के प्रवेश, निकासी, रात में बसों के हाल्टिंग, बसों के खड़े होने की सुविधा, यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग समेत कई अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी बस स्टैंड की व्यवस्था को बिगाड़ कर रख देता है।

 कोण्डागांव का वर्तमान बस स्टैंड 1950 के पूर्व से उसी स्थान पर संचालित होता आ रहा हैं। समय अनुरूप बस स्टैंड में पहुंचने वाले यात्रियों समेत बसों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। जगह की कमी और वाहनों की संख्या बढऩे से परेशानियां भी बढ़ गई है। इन परेशानियों से छुटकारा के लिए कोण्डागांव के चिखलपुटी में 5 गुना बड़ा 6 करोड़ 53 लाख से अधिक रुपए की लागत से नवीन बस स्टैंड का निर्माण किया गया हैं।

 नेशनल हाईवे से लगे अंतरराज्य बस स्टैंड को यात्रियों की सुविधा अनुसार तैयार किया गया है। लेकिन विडंबना है कि, पालिका की कोताही और अनदेखी के चलते 4 माह के बाद भी यह बस स्टैंड सुना पड़ा हुआ है। इसके उलट पुराना बस स्टैंड में समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। होटल व्यापारियों के पास पहुंचने वाले वाहनों के लिए पार्किंग, रायपुर - जगदलपुर सडक़ पर चलने वाली बसें, कोण्डागांव से शुरू होने वाली बसें, ऑटो रिक्शा एक साथ दिन में बस स्टैंड में होने से दिन के समय यहां बाइक के भी गुजरने की जगह मौजूद नहीं होती है।

सुसज्जित बस स्टैंड लेकिन दूरी अधिक, यात्रियों के लिए नहीं है कोई कार्ययोजना
कोण्डागांव के चिखलपुटी में नया बस स्टैंड को सुसज्जित और यात्रियों की सुविधा अनुसार निर्मित किया गया है। लेकिन नगर पालिका के पास नए बस स्टैंड तक यात्रियों के घर से आने-जाने की सुविधाओं को लेकर के कोई कार्य योजना नहीं है। दरअसल नया बस स्टैंड का दूरी नगर से लगभग 4 किमी का है। दिन के समय तो किसी तरह आने-जाने की व्यवस्था है लेकिन रात में बस स्टैंड में यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आती।

ऑटो रिक्शा टैक्सी पार्किंग से लेकर यात्रियों के रात्रि विश्राम तक की है सुविधा 
इस पूरे मामले पर कोण्डागांव नगर पालिका सहायक अभियंता विजय कुमार मेहरा ने बताया कि, नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण 24 सितंबर को किया गया है। इसके निर्माण में 6 करोड़ 53 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च हुई है। नया बस स्टैंड चिखलपुटी में यात्रियों के रात्रि रुकने के लिए डॉरमेट्री लॉज, महिला पुरुष के लिए शौचालय, होटल, बस बुकिंग काउंटर, बसों के सफाई व धुलाई स्थल, टैक्सी पार्किंग, पेयजल इत्यादि सभी का ध्यान में रख समायोजन करते हुए निर्माण किया गया है। वर्तमान में संचालित बस स्टैंड से इसका क्षेत्रफल 5 गुना अधिक है। 

उन्होंने नया बस स्टैंड के संचालन और शिफ्टिंग को लेकर कहा कि, नया बस स्टैंड शिफ्टिंग की कवायद पूर्व कलेक्टर के द्वारा किया जा चुका है, वर्तमान कलेक्टर से भी चर्चा कर जल्द ही नए बस स्टैंड का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news