रायगढ़

यातायात पुलिस ने दी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी
10-Jan-2024 4:38 PM
यातायात पुलिस ने दी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी। 
मंगलवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबी और शासकीय शाहीद वीर नारायण महाविद्यालय जोबी जाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रोहित बंजारे तथा हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान द्वारा छात्रों को यातायात दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताये ताकि हादसों से बचा जा सके। उन्होंने दुपहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग और तेज गति से वाहन चलाने से बचने कहा गया।

ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे ने छात्रों को बताया कि बिना लायसेंस वाहन ना चलावें, 16 से 18 आयु वर्ग वाले किशोरों को ‘विदाउट गियर’ 50 सीसी से कम वाहन वाले दोपहिया चलाने लर्निंग लाइसेंस के लिये अप्लाई करना होगा। यदि छोटे बच्चे वाहन चलाते पकड़े गये तो उनके अभिवाहक पर कार्रवाई की जाती है।

छात्रों को बताया गया कि सफर के दौरान असावधानी और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है। हमेशा दो पहिए वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया तथा बड़े वाहनों में सीट बेल्ट लगाए। वाहन चलाते समय साथ में वाहन के कागजात, हेलमेट, लाइसेंस समेत जरूरी कागजात लेकर चलें। छात्रों से कहा गया कि वे अपने घर और आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news