रायगढ़

मकान मालकिन को बंधक बनाकर लाखों की लूट
11-Jan-2024 4:52 PM
मकान मालकिन को बंधक बनाकर लाखों की लूट

ओडिशा भागने से पहले ही गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
बुधवार की सुबह घरेलू काम करने वाली महिला ने दो लड़कियों के साथ मिलकर सूर्या विहार कालोनी में मकान मालकिन को बंधक बनाकर नगदी रकम समेत लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार होने वाले लुटेरी आरोपियों को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।    

जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की सुबह थाना चक्रधरनगर प्रभारी प्रशांत राव अहेर को उनके क्षेत्रांतर्गत सूर्या बिहार कॉलोनी के मुकेश अग्रवाल द्वारा फोन पर उनकी कॉलोनी में 3 लड़कियों द्वारा पड़ोस में रहने वाली शालिनी अग्रवाल नाम की महिला के साथ मारपीट कर उसे बंधक बनाकर आलमारी में रखे करीब 7-8 लाख के ज्वेलरी और 20 हजार रूपये नकद लेकर फरार होने की जानकारी मिली। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और स्वयं अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू की गई।  

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीडि़त महिला शालिनी अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल (40) ने बताया कि उसके पति दिनेश अग्रवाल क्रेशर व्यवसायी हैं और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। शालिनी रायगढ़ में अकेली रहती है, शालिनी ने बताया कि उसके घर में काम करने वाली सहायिका (बाई) छुट्टी चले जाने पर मोहल्ले में कॉलोनी में काम करने वाली एक अन्य लडक़ी नीतू को उसके घर काम करने के लिए सहायिका (बाई) ढूंढने को बोली थी जिसने सोनूमुडा की नेहा शर्मा नाम की लडक़ी को घर के कामों के लिए मिलवाया था। नेहा शर्मा 7 जनवरी से इनके घर काम कर रही थी। रोज की तरह 10 जनवरी की सुबह नेहा 8 बजे आई पर आज दो और लड़कियों को भी साथ लाई थी। 

नेहा ने बताया कि उसकी दादी का देहांत हो गया है आज काम करने के बाद दोपहर में उन दोनों लड़कियों के साथ दादी के घर जाएगी जिसके बाद शालिनी नहाने चली गई और 10 मिनट बाद जैसे ही बाथरूम से निकली। वहीं ताक में खड़ी नेहा और उसके साथ आयी दोनों लड़कियां ने शालिनी के निकलते ही पहले पीछे से वार किया और उसके बाद जब शालिनी अपने होश खोने लगी तब उसके मुंह और हाथ पैरों को दुपट्टे से बांधकर उससे मारपीट कर आलमारी की चाबी के संबंध में पूछना चालू किया जिस पर भयभीत होकर शालिनी ने लड़कियों को आलमारी की चाबी की जानकारी दी और उसे छोड़ देने की गुहार की। लड़कियां आलमारी में रखे नगद और ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं। लड़कियों के जाने के बाद शालिनी ने प्रयास करते हुए स्वयं को दुपट्टे से आजाद कर आसपड़ोस के लोगों और पड़ोसी मुकेश अग्रवाल को घटना बताई।

महिला का बनाया वीडियो
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि महिला जब बाथरूम से निकली तब आरोपियों ने मोबाईल से उसका अश्लील वीडियो बनाया और महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर इस घटना का जिक्र कहीं किया तो उनके द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा।

शिवम होटल में पकड़ाई तीनों आरोपी
पुलिस टीम ने सोनूमुड़ा जूटमिल जाकर नेहा और उसके साथियों के फोटोग्राफ्स और अन्य जानकारियां प्राप्त की जिसे सभी थाना प्रभारियों को शेयर कर शहर से भाग निकलने के रास्तों पर नाकेबंदी की गई वहीं चक्रधरनगर साइबर सेल की दूसरी टीम बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन को चेक कर रही थी जिन्होंने रेल्वे स्टेशन के पास संदिग्ध लड़कियों को शिवम होटल के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में लड़कियों से अपना नाम नेहा शर्मा, ममता महंत और राखी चौहान सभी निवासी सोनूमुड़ा बताया है।

नेहा ने रची थी साजिश
मुख्य आरोपिया नेहा शर्मा ने बताया कि 3 दिन शालिनी अग्रवाल के घर काम करने के दौरान उसे शालिनी के अकेले होने और घर में जेवरातों की जानकारी मिल गई थी, उसने ही लूट का पूरा प्लान बनाकर मोहल्ले की राखी चौहान और ममता महंत के साथ इस लूट की प्लानिंग की थी।

आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद शिवम होटल में रुक कर अगली कोई भी ट्रेन से ओडिशा की ओर भागने का इनका प्लान था, इससे पहले ही वे पुलिस के हाथ आ गई। चक्रधरनगर पुलिस लूट के अपराध में आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे लूट का अपराध कायम कर कार्रवाई कर रही है।

एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा पूरी टीम को बधाई देकर पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के लिये 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा कर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। वहीं पीडि़त महिला शालिनी अग्रवाल तथा कॉलोनीवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को कंट्रोल रूम आकर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया गया।  

आरोपियों से जब्त सामान
(1) 140 ग्राम सोने के जेवराज कीमत 7 लाख रूपये (2) 60 चांदी के सिक्के कीमत करीब 30 हजार (3) 4 हाथ घड़ी (4) 1 मोबाईल (5) 20 हजारे नकद कुल करीब 8 लाख रूपये की सम्पत्ति। 

एसएसपी सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा व हेड क्वाटर आईयुसीएडब्लु डीएसपी निकिता तिवारी के सुपरविजन में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में चंद घंटों में आरोपियों की धरपकड़ और पूरी मशरूका की बरामदगी में साइबर सेल प्रभारी सुखनंदन पटेल,  साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेनु सिंह आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, विक्रम सिंह, नरेश रजक, सुरेश सिदार, प्रमोद सागर तथा चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमश राजपूत, रवि किशोर साय आरक्षक अभय यादव, सुशील यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news