रायगढ़

आयुष्मान कार्ड से हुआ टीबी का नि:शुल्क इलाज
11-Jan-2024 4:53 PM
आयुष्मान कार्ड से हुआ टीबी का नि:शुल्क इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
पति की अचानक तबीयत खराब हुई, इलाज कराने पर पता चला कि उन्हें टीबी बीमारी हो गया है। डॉक्टर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, ठीक हो जायेंगे लेकिन दवा से लेकर इलाज में खर्चा होगी। मन में एक तरफ खुशी हुई तो वहीं दूसरी तरफ माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई कि इलाज के लिए पैसा कहां से लेकर आए। तभी मितानिन दीदी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवा लीजिए उससे नि:शुल्क इलाज हो जाएगी। तभी हमने आयुष्मान कार्ड बनवाया और जिला चिकित्सालय में टीबी बीमारी का नि:शुल्क इलाज हुआ। साथ ही दवाई से लेकर सभी चिकित्सकीय परीक्षण नि:शुल्क हुआ। आज मेरे पति बिल्कुल ठीक है। उक्त बातें वार्ड नंबर 25 रायगढ़ निवासी दीप्ति विश्वकर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगे शिविर में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से बतायी। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे कमजोर आय वर्गो के लिए आयुष्मान कार्ड मानों एक वरदान है। आयुष्मान कार्ड की यह योजना नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देती है, जिसके तहत वे देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में खर्च की चिंता किए बगैर करवा सकते है।

जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जहां केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। वहीं विभागीय स्टॉल भी लगाये जा रहे है। जिसमें विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाये जा रहे है। जिसमें अब तक लगे शिविर के माध्यम से जिले के 01 लाख 76 हजार 342 लोगों को स्वास्थ्य जांच किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news