रायगढ़

बढ़ते प्रदूषण पर जन जागरण, मास्क वितरित
11-Jan-2024 6:41 PM
बढ़ते प्रदूषण पर जन जागरण, मास्क वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 जनवरी। स्वस्थ रहना इंसानों के जीवन शैली का प्रमुख प्रयास होता है इसके लिए शुद्ध वातावरण और आसपास की हरीतिमा की सुरक्षा मनुष्य हमेशा करने का प्रयास करता है,इसके तहत मनुष्य अपने क्रियाकलापों की दिनचर्या सहित अपने कार्यों में इसे शामिल करके अपने पीढ़ी दर पीढ़ी की स्वस्थ रहने के लिए प्रयासरत है पर अब रायगढ़ शहर और जिला बेतरतीब प्रदूषण की मार को झेल रहा है जबकि यहां के नागरिक इसके जिम्मेदार नहीं है।

अनेकों प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों सहित जंगल और हरीतिमा उजाड़ती कोयला खदानों के शिकंजे में रायगढ़ शहर सहित ज्यादातर हिस्सा रायगढ़ जिले इसके संखींचे में आगया है,जो अस्वस्थ वातावरण बना रहा है, जिसके कारण आम इंसान इसे कैसे बचा जाए के लिए चिंतित है और यह प्रयासरत है कि आखिर क्या करें जिससे भविष्य का रायगढ़ स्वस्थ और हरित हो।

प्रयासों के इस दौर में रायगढ़ के चिंतितों ने केलो समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर समाज के लोगों, छात्र-छात्राओं,महिलाओं, युवाओं और रायगढिय़ा जनों के मध्य इसे कैसे छुटकारा प्राप्त किया जाए के लिए गली-मोहल्ला, वार्डों,स्कूलों और पार्कों में आम जनों के समूहों से परिचर्चा करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें विचारों का अदान-प्रदान हो रहा है के साथ-साथ प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने का उपयोग आवश्यक है। संस्था के सदस्य ने लगभग 2 हजार सूती कपड़ों के मास्क स्थानीय महिला समिति से बनवाकर सहयोगी भाव से वितरण किया और जन जागरण करके अपने आसपास पौधे लगाकर और उसे सुरक्षित रखने के लिए भी कहा,अपितु पेड़ों के संरक्षण पर भी प्रयास करने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल चीकू,विनय शुक्ला, रवि यादव,आमिर खान,सुरेंद्र पटेल,आदर्श श्रीवास्तव,धनुर्जय विश्वकर्मा,दीपिका चक्रधारी,छोटी जायसवाल,नज्जू परवीन,जाफर अंसारी,अभिषेक सोनी,स्वर्णिक थवाईत,ऋषभ मिश्रा,विनीत अग्रवाल शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news