बलरामपुर

पीवीटीजी बसाहटों में लगाये जा रहे विशेष शिविर
13-Jan-2024 8:50 PM
पीवीटीजी बसाहटों में लगाये जा रहे विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 13 जनवरी। पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर को समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं से संतृप्त किया जाना है। जिस हेतु केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों की मौजूदा योजनाओं के साथ 11 बिन्दुओं को शामिल किया गया है।

पीएम-जनमन योजनांतर्गत बलरामपुर जिले के ..बसाहटों को चिन्हांकित कर प्रत्येक पीवीटीजी बसाहटों में सभी शासकीय विभागों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशा अनुरूप प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, पीएम-किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, हर घर नल, विद्युतिकरण, सडक़, वन अधिकार पट्टा, पीएम-मातृत्व वंदना योजना, पीएम-कौशल विकास योजना, पीएम-विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि चिन्हांकित  पीवीटीजी बसाहटों में जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news