बिलासपुर

प्रताडऩा से तंग शिक्षिका ने की खुदकुशी, पति गिरफ्तार
15-Jan-2024 1:20 PM
प्रताडऩा से तंग शिक्षिका ने की खुदकुशी, पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 15 फरवरी।
बेरोजगार पति की प्रताडऩा से तंग आकर सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बहतराई में पदस्थ शिक्षिका सरिता तिवारी ने सन 2020 में विकास मसीह से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद बेरोजगार पति उसे पैसों के लिए प्रताडि़त करता था और आए दिन उसे पीटता था। 

बीते 10 दिसंबर को परेशान शिक्षिका ने अपने ऊपर थिनर डालकर आग लगा ली। 20 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दंडाधिकारी के सामने उसका बयान दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया था कि पति उसके साथ मारपीट और पैसों के लिए प्रताडि़त करता है। जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत आरोपी विकास मसीह को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news