बिलासपुर

ट्रैफिक पुलिस की वसूली के खिलाफ ड्राइवर का प्रदर्शन, हाईवे पर अड़ा दी ट्रक
16-Jan-2024 12:32 PM
ट्रैफिक पुलिस की वसूली के खिलाफ ड्राइवर का प्रदर्शन, हाईवे पर अड़ा दी ट्रक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 जनवरी।
यातायात सुरक्षा सप्ताह के पहले ही दिन शहर के भीतर प्रवेश करने के लिए एक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने 400 रुपए मांगे, ट्रक चालक ने दे दिया। थोड़ा आगे दूसरे चौराहे पर 300 रुपए देने पड़े। तीसरी बार जब फिर एक सिपाही ने रकम मांगी तो नाराज ड्राइवर में बीच नेशनल हाईवे पर ट्रक को खड़ा कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया।

यह वाकया सोमवार को नागपुर से सब्जी लेकर बिलासपुर मंडी पहुंचे एक ट्रक के ड्राइवर के साथ हुआ। सुबह 10 बजे के बाद जगह-जगह पैसे की मांग वह पूरी करता रहा लेकिन मंडी पहुंचने के ठीक पहले जब फिर एक सिपाही ने भीतर घुसने के पहले 200 रुपए देने के लिए कहा तो ड्राइवर मिथुन राय ने बताया कि वह दो जगह वैसे भी पैसे दे चुका है। अब और नहीं दे सकता। जब सिपाही ने मंडी जाने से रोका तो नाराज ड्राइवर ने अपनी गाड़ी बीच सडक़ पर अड़ाऊ कर खड़ी कर दी। भीड़भाड़ वाले वक्त में दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई। उच्च अधिकारियों को जानकारी मिली तो ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने पहुंच कर ड्राइवर को किसी तरह से समझाकर रास्ता खाली कराया। 

ज्ञात हो कि कल 15 जनवरी को ही बिलासपुर पुलिस ने यातायात सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया है। पहले ही दिन यातायात सुरक्षा की जमीनी स्थिति सामने आ गई। जिन सिपाहियों पर ड्राइवर ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news