बलरामपुर

बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश
16-Jan-2024 10:38 PM
बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश

मंत्री नेताम ने किया आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,16 जनवरी। प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री  रामविचार नेताम छात्रावासों की व्यवस्था देखने के लिए विकासखण्ड बलरामपुर के विभिन्न आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।

उन्होंने आवासीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, निर्माणाधीन भवनों, खेल मैदान एवं सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों को आवासीय विद्यालयों में आवश्यक मूलभूत आवश्यकता की सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम अल सुबह छात्रावासों का निरीक्षण करने विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम भेलवाडीह पहुंचे। ग्राम भेलवाडीह में शासन द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय संचालित है।

उन्होंने सर्वप्रथम एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने भोजन व्यवस्था तथा पीने के पानी की जानकारी लेते हुए कहा की बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं साफ पानी उपलब्ध कराएं।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर उनसे उनकी पढ़ाई तथा अब तक कितनी पढ़ाई हो चुकी है इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से बात कर पुस्तक की उपलब्धता, शिक्षा की गुणवत्ता खेल सामग्री की उपलब्धता के साथ-साथ उन्हें दिये जाने वाले भोजन के संबंध में भी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने छात्रावास में बनाए जा रहे मध्यान भोजन का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मेनू के अनुरूप भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल बहुत आवश्यक है, इसलिए बच्चों के खेल के लिए समुचित खेल सामग्री के साथ खेल मैदान भी उपलब्ध करायें। उन्होंने छात्रावास में बच्चों को दिये जाने वाले पेय जल के गुणवत्ता के संबंध में किये गये जांच की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में शयन कक्ष का भी अवलोकन किया और

छात्रावास परिसर को पूर्ण रूप से साफ रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण की अगली कड़ी में कृषि मंत्री श्री नेताम भेलवाड़ीह स्थित पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रावास कार्यालय का अवलोकन करते हुए उपस्थिति पंजी एवं बच्चों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पुस्तकालय, बच्चों के स्वास्थ्य व्यवस्था हेत डिस्पेंसरी रूम रखे गए दवाईयों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने किचन सेड में बच्चों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा और बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चे अपने घरों से निकलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने आवासीय विद्यालयों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें साथ ही बच्चों को यहां पर किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी, जनपद अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news