कोण्डागांव

15 दिन के भीतर कलेक्टर ने दूसरी बार किया जिला अस्पताल का दौरा
21-Jan-2024 10:03 PM
15 दिन के भीतर कलेक्टर ने दूसरी बार किया जिला अस्पताल का दौरा

व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दी एक सप्ताह की मोहलत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 जनवरी। जिले में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में चल रहे शौचालयों के मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मरम्मत कार्य की गति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते एक सप्ताह के भीतर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए और कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं लाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने मरम्मत कार्य के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने शौचालयों में पानी की आयुपर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही भवन में पानी के सीपेज की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत संबंधी कार्य को भी पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मरम्मत कार्य करवा रही एजेंसी को कहा कि वे मरम्मत उपरांत तत्काल जिला अस्पताल को शिचालयों को हस्तांतरित करें। उन्होंने अस्पताल के साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया, वहीं अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने यहां डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने के लिए उपलब्ध सभी इकाइयों का उपयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि डायलिसिस के जरूरतमंद सभी मरीजों को जिले में इसकी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

कलेक्टर ने इस दौरान मरीजों के लिए वितरण हेतु तैयार किए गए भोजन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता से असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था से भी असंतुष्टि व्यक्त की और इन कार्यों के लिए नए सिरे से निविदा जारी करने के निर्देश दिए।  उन्होंने अस्पताल परिसर में बैठक की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों के परिजनों को सहुलित हो।

 इसके साथ ही उनके कपड़ों को सुखाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कोविड अस्पताल में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने फिजियोथेरेपी और बर्न यूनिट हेतु भवन निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि का सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए भवन का निर्माण सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा,आय  अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरसी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news