कोण्डागांव

सेवानिवृत्त और पदोन्नत शिक्षकों को दी विदाई
21-Jan-2024 10:08 PM
सेवानिवृत्त और पदोन्नत शिक्षकों को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 जनवरी। संकुल केंद्र बकोदगुड़ा और संकुल केंद्र बड़ेकनेरा विकासखंड कोंडागांव के संयुक्त तत्वावधान में  19 जनवरी को विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक कमलू राम कोर्राम,सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक धनीराम मंडावी,सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक टी.आर.नेताम तथा पदोन्नत प्रधान अध्यापक सुलोचना नेताम को बड़े ही सम्मान के साथ विदाई दी गई।

प्रधान अध्यापक शिवेंद्र कोमरे ने बताया कि संकुल समन्वयक मयाराम उसरे द्वारा सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के प्रति उनके योगदान और शानदार शिक्षकीय जीवन व्यतीत करने के लिए उन्हें बधाईयां दी। साथ ही उनके द्वारा शिक्षा के लिए किए गए कई अविस्मरणीय कार्यों और योगदान को याद करते हुए भविष्य में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

 संकुल समन्वयक रुद्र प्रताप मिश्रा ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पदोन्नत शिक्षिका को उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी। शानदार व्यक्तित्व के धनी एवं एक कुशल शिक्षक के रूप में जाने जाने वाले पूर्व प्रधान अध्यापक कमलू कोर्राम ने अपने 42 साल के शिक्षिकीय जीवन के अनुभव को सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शेयर किया एवं सभी को सफल शिक्षक बनने का गुरु मंत्र तथा शुभकामनाएं दी। दोनों संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सभी अतिथियों को सॉल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया गया।

 इस अवसर मुख्य रूप से गौतम पांडे संकुल समन्वयक संकुल कमेला,सुरेश भेडिय़ा, नीलम यादव,रोमा देवांगन,राजकुमार देवांगन,अशोक भारती,नीलकंठ साहू, जे नागेश,प्रेम नेगी,आत्मा राम तलवार, आशा मंडावी,दिनेश ध्रुव,जयलाल नेताम के अलावा संकुल बकोदागुड़ा और संकुल बड़ेकनेरा के समस्त शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news