कोण्डागांव

कलेक्टर ने लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा
22-Jan-2024 9:22 PM
कलेक्टर ने लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 जनवरी।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मुख्यालय स्थित विकास नगर स्टेडियम में पहुंचकर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी साथ थे।

कलेक्टर ने साफ-सफाई, साज-सज्जा, अतिथियों, मीडिया आदि के बैठक व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण मैदान का जायजा लेते हुए दर्शकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। माइक, साउंड सिस्टम गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का खास ख्याल रखें। कलेक्टर ने समारोह के मुख्य अतिथि के आगमन द्वार, पार्किंग, स्टेज आदि भी देखी।

उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग समय रहते तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल एवं नगर की साफ-सफाई मुख्य मंच की सजावट विद्युत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारे, प्रशस्ति पत्र इत्यादि व्यवस्था संबंधी दायित्व एवं आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं विभागीय उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन हेतु सम्मानित किये जाने वाले अधिकारियों.कर्मचारियों के नाम प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने इसके साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news