कोण्डागांव

राज्य स्तर बाल साहित्य लेखन कार्यशाला में शिक्षिका भारती साहू हुईं शामिल
22-Jan-2024 9:25 PM
राज्य स्तर बाल साहित्य लेखन कार्यशाला में शिक्षिका भारती साहू हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 जनवरी।
समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा रूम टू रीड के सहयोग से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला होटल में आयोजित की गई।

जिला शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा जिला कोंडागांव से ईजीआर अंग्रेजी भाषा एवं नवाजतन के एसआरजी एवं जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला के एजेंडा और कार्यशाला का उद्देश्य बिग बुक और वर्ड लेस बुक का निर्माण,लक्षित पाठकों और प्रारंभिक पाठकों को समझना,लेखक का उद्देश्य और मॉडल,पुस्तकें पढऩा,शब्दहीन और बड़ी पुस्तकों के स्वरूप,कहानी विचार निर्माण,बाल साहित्य में अचेतन संदेश,लक्ष्य निर्धारण,विचार विमर्श,एक अच्छी कहानी की कथा संरचना,कथानक एवं विशेषताएं, दृश्य लेखन और सशक्त चरित्र निर्माण, पठन,लेखन,कहानी गढऩा,कहानियों की समीक्षा,कहानियों पर चर्चा व फीडबैक था।

कार्यशाला के शिक्षक प्रशिक्षक प्रदीप सिंह,मुकेश, रंधीर,सीमा सिंह,दीपाली और वंशिका थे। इस कार्यशाला में समग्र शिक्षा से डॉ. एम सुधीश का आगमन हुआ। उन्होंने शिक्षकों से हिंदी और छत्तीसगढ़ी कहानी लेखन पर चर्चा की और अच्छी कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं लेखक सम्मिलित हुए। सभी शिक्षकों के द्वारा कहानियां लिखी गई। इस कार्यशाला में शिक्षिका भारती साहू प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला कोरकोटी,विकासखंड-केशकाल,जिला-कोंडागांव ने भी अपनी सहभागिता निभाई और उनकी लिखी कहानी घुंघरू का घरौंदा और गिल्ली को लग गया पंख जो चयन होकर सोलह भाषाओं में पूरे देश के नौनिहाल बच्चों के लिए होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news