कोण्डागांव

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कई आयोजन
22-Jan-2024 9:51 PM
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 जनवरी।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर कोंडागांव स्थित बंधातालाब शिव मंदिर के निकट जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक लता उसेंडी ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत भी उपस्थित थे। 

विधायक सुश्री उसेंडी ने इस अवसर पर लोगों को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही भावुक करने वाला क्षण है। श्री रामलला के मंदिर निर्माण का जो सपना हमारे पूर्वजों ने सदियों से देखा था, हमने इसे साकार होते हुए साक्षात देखा। यह हम सभी के लिए सौभाग्य का क्षण है। यह गौरव का क्षण अत्यंत त्याग, तपस्या के उपरांत प्राप्त हुआ है।

 उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में कोंडागांव वासियों का भी योगदान है। उन्होंने कहा कि भगवान राम को टेंट में देखकर यहां की जनता अत्यंत भावुक थी और जब राम मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग मांगा गया, तब यहां की जनता ने भाव विभोर होकर सहयोग किया।

सुश्री उसेंडी ने इस क्षण को रामराज्य स्थापना का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि श्री रामलला के दर्शन को यहां की जनता में भी उत्साह है, इसलिए छत्तीसगढ़ शासन ने रामलला दर्शन की योजना प्रारंभ की है तथा निश्चित तौर पर लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मानसगान और भजन कीर्तन से भक्तिमय हुआ वातावरण
इस अवसर मां दशरदे मानस परिवार ग्राम चिमड़ी, श्री नव युगल रामायण मंडली ग्राम कुसमा, श्री रामचरित मानस मंडली संबलपुर, महिला मंडली कोंडागांव और श्री राम मानस मंडली भेलवापदर द्वारा मानस गायन और भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष सतीश सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news