दन्तेवाड़ा

मिनी बस पलटी, बड़ा हादसा टला
24-Jan-2024 9:19 PM
 मिनी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

बीटीओए ने यात्रियों के लिए की गाड़ी की व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 जनवरी। 
आज सुबह बचेली से किंरदुल जाने वाली मार्ग पर श्मशान घाट के पहले भारत टे्रव्लस की मिनी बस पलट गई। 

घटना  बुधवार की समय करीब सुबह 10.30 बजे की है। मिनी बस क्रं. सीजी 17 एफ 0392 यात्रियों को लेकर किंरदुल से जगदलपुर जा रही थी।

बस चालक ने बताया कि बस की लिफ स्प्रिंग (पट्टा) टूटने के कारण बस एक तरफ चला गया। सडक़ के दाहिने तरफ पलट गया। पेड़ होने के कारण बस पूरी तरह नहीं पलटी। बस पेड़ पर जाकर रूक गया। घटना के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे। 

जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ एवं यात्री घायल भी नहीं हुए। बस अगर पेड़ पर जाकर नहीं रूकती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। यह जगदलपुर की बस है।

घटना की सूचना लगते ही बैलाडिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बीटीओए के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर अपने-अपने गंतव्य तक पहुॅचाया गया। सभी यात्री किरंदुल से बचेली, भांसी, दंतेवाड़ा तक जा रहे थे।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा से लेकर बचेली होते हुए किरंदुल तक 40 किमी का मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर वाहन चलाने का मतलब जान जोखिम में डालकर चलने जैसा हैै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news