बलौदा बाजार

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने फहराया तिरंगा
27-Jan-2024 4:41 PM
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकार परेड की सलामी ली।

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

 मुख्य अतिथि ने शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 56 शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक विभगीय झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा।

स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के द्वारा कलेक्टर व एसपी के साथ परेड निरीक्षण किया गया। जिला पुलिस बल की दो टुकडिय़ा,जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना,एनसीसी, एनएसएस की टुकडिय़ों ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर ने किया।

समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये। मुख्य अतिथि ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर,सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा,आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे,हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा,संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू एवं टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना।

 

56 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित- अधिकारी- कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। जिसमें विधानसभा निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी का नाम मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना योगेश आनन्द, जिला व्यापार एवं उद्योग लुईस लकड़ा, खनिज विभाग कुंदन कुमार बंजारे, पंजीयक विभाग आशु अग्रवाल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सत्यनारायण प्रधान, जिला योजना एवं सांख्यिकी सुमित मरावी, जिला कोषालय सेवा निवृत्त के.के.दुबे, कृषि विभाग दीपक कुमार नायक, प्राचार्य शास.उ.मा.वि रसेड़ा के.एस. तिवारी, जिला निर्वाचन कार्यालय ओंकार वर्मा, टी.एल. नेताम, भूपेन्द्र मानिकपुरी, शिक्षक शा.पू.मा.शाला खैरा कसडोल आलोक कुमार त्रिवेदी, पशु चिकित्सा विभाग ज्ञानेश्वर ठाकुर, राजस्व विभाग पीलेश्वर पैकरा,तेजपाल दुबे, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग योगेश कुमार सेन, उर्जा विभाग अयोध्या प्रसाद भोंसले,आबकारी विभाग विपिन कुमार पाठक, स्वास्थ्य विभाग भानूप्रताप वर्मा एवं विद्युत/यांत्रिकी विभाग राहुल ध्रुव शामिल है। इसी प्रकार राजस्व विभाग जशवंत पटेल, डोमार सिंह ध््राुव, डेविडलाल पुरेना, अनिरूध्द मिश्रा, वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग दिव्या स्वर्णकार, उमेश कुमार साहू, उद्यान विभाग बालकृष्ण राठौर,जनपद पंचायत सिमगा प्रहलाद कुमार सेन,मछली पालन विभाग निखलेश घृतलहरे, कृषि विभाग भूपेन्द्र टण्डन, आरती साहू, योगेश कुमार मढरिया, शिक्षा विभाग दुलेश कुमार ध्रुव, कुमार सिंह मेरावी,रमेश कुमार साव,क्रेडा विभाग रणजीत बंजारे, कौशल चंद्रवंशी,स्वास्थ्य विभाग गौतम साहू, विरेन्द्र यादव, अ.वि.अ. लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण रायपुर मुकेश कुमार देवांगन, विद्युत/यांत्रिकी विभाग रामनारायण यादव शामिल है। इसी तरह पुलिस विभाग में निरीक्षक साइबर सेल बलौदाबाजार लखेश केंवट,निरीक्षक थाना पलारी शशांक सिंह, निरीक्षक थाना लवन केशर पराग बंजारा, स.उ.नि. पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुषमा कौशिक, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र नेताम, नरेश खुंटे, चन्द्रभान पाण्डेय, आरक्षक राजू पटेल, भानसिंह ध्रुव,अजय यादव, झरी साव, यातायात शाखा आरक्षक जितेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र महिलांगे,नितेश देवांगन शामिल है। इसके साथ ही मार्च पास्ट परेड सीनियर ग्रुप प्रथम स्थान जिला पुलिस बल बलौदाबाजार, कनिष्ठ ग्रुप स्काउट गाईड बलौदाबाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरुकुल इंग्लिश मीडियम बलौदाबाजार, झांकी में वन विभाग शामिल है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, विजय केशरवानी , कलेक्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय बीसी एक्का एवं अनुपम तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news