बलौदा बाजार

कलश यात्रा के साथ मानस महायज्ञ का समापन
27-Jan-2024 8:02 PM
कलश यात्रा के साथ मानस महायज्ञ का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 जनवरी। नगर में 15 से 25 जनवरी तक चले श्री मानस महायज्ञ का गुरुवार को यज्ञ हवन पूर्णाहुति कीर्तन कलश यात्रा एवं संगीतमय भजन महाआरती पुरोहितों के आशीर्वचन महाप्रसाद वितरण भजन संध्या के साथ ग्यारह दिवस तक चले भव्य दिव्य आयोजन का समापन हो गया।

यज्ञ समिति बलौदाबाजार के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष विश्व कल्याण पर्यावरण की शुद्धि एवं धार्मिक सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए कराए जाने वाले महायज्ञ में इस वर्ष अयोध्या धाम में रामलला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त श्री मानस महायज्ञ का आयोजन सुनिश्चित किया गया।

प्रतिदिन यज्ञ विराम के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या रामलीला मंचन संगीतमय सुंदरकांड हनुमान चालीसा रामकथा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।

 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. ललित ठाकुर एवं सहयोगी, अंकित तिवारी एवं सहयोगी दुर्ग, दीपक केशरी भाटापारा, पंचमुखी हनुमान मंगलवार पाठ समिति भाटापारा, बीबी मिश्रा एवं सहयोगी ग्रासिम विहार, के के वर्मा, राजेश साहू, अनुराधा श्रीवासतव, पुष्पा साहू, अजय साहू, विजय साहू,गौरीशंकर वैष्णव एवं सहयोगियों ने शानदार प्रस्तुतियो से धर्म प्रेमियों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कलश यात्रा में पौंसरी सेवा समिति, कारी की मंडलियों ने हिस्सा लिया। गत 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन शोभायात्रा झांकी नृत्य गायन का विशेष आयोजन किया गया।

 उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में बलौदाबाजार नगरवासियों माताओं बहनों समेत आस पास के राईस मिलर व्यापारियों धर्मप्रेमी नागरिकों मातृशक्ति छोटे-छोटे बच्चों पुलिस प्रशासन, नगरपालिका ब बा पत्रकार बंधुओं का भी सराहनीय योगदान रहा साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार में खेल कूद राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा का विशेष योगदान रहा।

 सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने एवं तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी क्षेत्रवासियों को यज्ञ समिति के सदस्यों ने आने वाले वर्षों में भी इसी तरह सहयोग एवं स्नेह बनाए रखने की अपील करते हुए यज्ञ नारायण भगवान से सभी के लिए मंगलकामना कर आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news