दुर्ग

अग्निवीर भर्ती
01-Feb-2024 3:45 PM
अग्निवीर भर्ती

दुर्ग, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग भारतीय सेना बलों में अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है एवं अग्निवीर थलसेना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 फरवरी से आरंभ किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती,केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए (योग्यता) सांइस विषय,गणित समूह इन्टर मीडियेट 12वीं/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक और सांइस विषय के अलावा अन्य विषय: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिममें अंगेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उतीर्ण हो। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आयु सीमा 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच का जन्म,आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 को चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण,मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए।अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हलफनामा-आवेदक को 10 रुपये का गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा जारी व स्थानीय पार्षद/सरपंच द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news