दुर्ग

हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार
01-Feb-2024 3:49 PM
हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार

दुर्ग, 1 फरवरी। जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने वाले आरोपी को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि आरोपी इंद्रा चौरा आदतन अपराधी है। बुधवार की सुबह वह धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

मोर जमीन मोर मकान, हितग्राहियों की सूची तैयार

दुर्ग, 1 फरवरी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची तैयारी किया गया है। आपत्ति दावा प्रकाशन नगर पालिक निगम, दारा गठित समिति द्वारा अनुसंशित,राजस्व विभाग,नगर निगम टैक्स संग्रहण एजेंसी (स्पैरो) तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के एमआईएस पोर्टल/ सीएलएसएस डेटा से मिलान पश्चात पात्र/अपात्र की सूची आपत्ति दावा हेतु जारी  किया गया है।

 

जिस किसी व्यक्ति, संस्था अथवा समूह को किसी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा हो तो दिनांक 29 जनवरी लिखित रूप से आपत्ति दावा किया जा सकता है।

12 फरवरी आपत्ति दावा अमान्य होगा। 12 फरवरी 2024 तक की अवधि के उपरान्त किसी भी प्रकार का मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची को विभागीय वेबसाईड  में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवेदकों से अनुरोध कर कहा कि निर्धारित समय सीमा पर लिखित रूप में दावा-आपत्ति कर सकते है। तथा समयावधि उपरांत कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नही होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news