बस्तर

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, आईजी-एसपी से शिकायत
02-Feb-2024 1:48 PM
भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, आईजी-एसपी से शिकायत

पहले भी मिल चुकी है धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी।
बस्तर जिले के भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है, इसके बाद पूरे घर के साथ ही बीजेपी नेताओं में सनसनी फैल गई। पत्र भेजने वाले ने बीजेपी नेता को अपना पोस्ट छोडऩे की धमकी भी दी है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, दरभा मंडल के प्रभारी और जगदलपुर नगर निगम में पार्षद योगेंद्र पांडेय को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। उनके घर पोस्ट से माध्यम से धमकी भरा पत्र आया है। पत्र मिलने के बाद योगेंद्र पांडेय ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भी दिया है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पूरे परिवार में डर का माहौल है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बीजेपी नेता योगेंद्र पांडेय को पोस्ट के माध्यम से पत्र मिला है, इसमें लिखा है, ‘बार-बार समझा रहे हंै, लगता है समझ नहीं आ रहा है, अपना पद और पार्टी छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा, सीधे जान से हाथ धो बैठोगे, पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी, इसे आखिरी चेतावनी समझना’वहीं योगेंद्र पांडेय ने अपने पत्र में लिखा है कि राजवाड़ा सुभाष वार्ड क्र-09 जगदलपुर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के उपाध्यक्ष पद पर पदस्थ होने के साथ ही रमैया वार्ड -17 का निर्वाचित वार्ड का पार्षद हूं, इससे पहले निगम अध्यक्ष के दायित्व में सेवा देने के साथ ही पार्टी के आदेश के अनुसार दरभा मण्डल का प्रभारी का भी दायित्व संभालने की बात कही है। इसके पहले भी एक बार फोन के द्वारा धमकी दी जा चुकी है, और पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसकी सुचना पुलिस प्रशासन को पहले भी दी है।

एक फरवरी को पुन: पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला। पोस्ट के माध्यम से जिसमें पार्टी पद को छोडऩे एवं जान से मारने की धमकी लिखी हुई है, मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही समय रहते हुए किया जाना उचित होगी क्योंकि मुझे भी ऐसा प्रतित हो रहा है कि मुझे जान का खतरा है, इसके पहले 2003 से लेकर 2018 तक मेरे सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई थी। लेकिन अचानक 2018 में वापस ले ली गई वो भी बिना सूचना के, सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रदान किया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news