बस्तर

कुदालगाँव में यातायात पुलिस की जन चौपाल
05-Feb-2024 8:48 PM
कुदालगाँव में यातायात  पुलिस की जन चौपाल

घायलों के प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी। 
 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तारतम्य में यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाई। इस दौरान लोगों को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ. वैभव मौर्य की उपस्थिति में घायलों के दुर्घटना ग्रस्त होने के दौरान प्रारंभ के 1 घंटा ,जो कि जीवन रक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण होता है (गोल्डन ऑवर) इस दौरान तत्काल प्राथमिक उपचार दिए जाने से दुर्घटना में होने वाले मृत्यु में कमी लाए जाने के संबंध में बताया गया।

इस उद्देश्य से लोगों को एबीसी (एयरवे,ब्रीथिंग ,सर्कुलेशन)के नियम के बारे में बताया गया, जिसमें दुर्घटना पीडि़त व्यक्ति के सांस लेने में मदद करने हेतु आवश्यक उपाय करने , सीपीआर(कार्डिओ पल्मोनरी रीसिस्टेशन) देने, अधिक रक्तस्राव को रोकने हेतु आवश्यक उपाय करने, माउथ टू माउथ रिसाइटेशन देकर पुनर्जीवन देने इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई।  इसके अलावा लोगों को घायलों के उपचार करने के लिए सदैव तत्पर रहने और गुड सेमेरिटन लॉ के बारे में जानकारी भी दी गई । यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों की देने एवं उनका पालन करने के संबंध में समझाइश दी गई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के अलावा यातायात विभाग से उप पुलिस अधीक्षक  संतोष जैन यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक  अभिजीत सिंह भदौरिया एएसआई  राजकुमार अडील,एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news